Sunday, 23 June 2013

Lets Pray For Flood Victims Of Uttrakhand

मेरे खुदा तू कर रहम 



तू है मेरा खुदा क्या तेरा नाम है 

वो कहते मुहम्मद तुझे हम कहते राम हैं 


तू ही चढ़ा था सूली तू कर्बला में था 

तूने ही मारा रावण तू ही गया में था 



मोहताज है तेरे हम सर तेरा हाथ हो 

फिर चाहे मदीना हो या केदारनाथ हो 



आ तुझको बुला रहे बच्चे तेरे बेबस 

ख़तम कर यह इम्तिहान तोड़ मौत का कफ़स 

अनुराग शर्मा