मेरे खुदा तू कर रहम
तू है मेरा खुदा क्या तेरा नाम है
वो कहते मुहम्मद तुझे हम कहते राम हैं
तू ही चढ़ा था सूली तू कर्बला में था
तूने ही मारा रावण तू ही गया में था
मोहताज है तेरे हम सर तेरा हाथ हो
फिर चाहे मदीना हो या केदारनाथ हो
आ तुझको बुला रहे बच्चे तेरे बेबस
ख़तम कर यह इम्तिहान तोड़ मौत का कफ़स
अनुराग शर्मा