Thursday, 12 April 2018

पूछ रही उन्नाव की बेटी

माँ बहनो की शान में गूंजा
वो आदर     सत्कार कहाँ

कमल के नाम से मचता था
वो पाप में हाहाकार कहाँ

योगी के भगवे की ज्वाला से
वो पिघल बनी तलवार कहाँ

सुनो पूछ रही उन्नाव की बेटी
के मोदी की   सरकार    कहाँ

अनुराग शर्मा

उन्ननाव की बेटी बचाओ

एक खूबसूरत लड़की पर एक नेता का दिल आ गया। उसने वो लड़की उठवा ली और उस नेता ने, उसके भाई ने, उसके दोस्तों ने मिलके उस लड़की की इज़्ज़त लूटी, सामूहिक बलात्कार किया  और फिर बाहर फेंक दिया। उस लड़की के पिता ने जब एफआईआर करवाने की कोशिश की तो पुलिस ने उसे भगा दिया। नेता के गुंडों ने लड़की के पिता को बुरी तरह मारा और उस पिता को ही जेल पहुंचा दिया जहाँ उसकी मौत होगयी । कारण था बोहोत ज्यादा खून बहना। वो लड़की इन्साफ के लिए कभी आईएएस के यहाँ कभी  डी आई जी के यहाँ दर बदर भटक रही है और वो नेता एक हिंसक जानवर की तरह आज़ाद घूम रहा है और कहता फिर रहा है के कोई मेरा कुछ नहीं उखाड़ सकता। यह किसी फिल्म की कहानी नहीं है। यह एक सच्ची कहानी है जो कल भी आजतक पर दिखाई गयी। यहाँ नेता है कुलदीप सिंह सेंगर जोकि उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का बी जे पी का एम् एल ए है।  जिसने अपने भाई अतुल सिंह और कुछ दोस्तों के साथ मिलके एक मासूम लड़की का बलात्कार किया।  जिले का डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और डी आई जी लॉ एंड आर्डर विभाग उस से डर के बैठे है। रोड रोमियो दस्ता बनाने वाली योगी सरकार चुप बैठी है। माँ बहनो की रक्षा की कसमें खाने वाला मोदी उस तरफ देख भी नहीं रहा है। आप खुद सोचो के अगर एक मामूली सा विद्यायक हमारी माँ बेटी को उठा के ले जा सकता है तो अगर कोई मुख्यमंत्री तो बहन बेटियो का नंगा बाज़ार बना देगा। हमारी मांग यह है के यह सेंगर नाम का भेड़िया घसीट कर जेल लेके जाया जाए और उसे लड़की के पिता के खून की और सामूहिक बलात्कार के लिए फांसी या उम्र कैद दी जाये। यह सन्देश इस देश की अंधी बहरी सरकार तक पुहंचे और हम उन्हें बताये के कोई विधायक इतना ताकतवर नहीं हो सकता के वो हमारी इज़्ज़त से खेले। एक बार अपनी बहन और बेटी का चेहरा याद करके इस सन्देश को जितना हो सके उतना फैला दो। यह लिंक आप खुद देख लो-

http://www.business-standard.com/article/current-affairs/unnao-rape-case-hang-bjp-mla-kuldeep-singh-sengar-he-raped-me-killed-my-father-says-victim-10-updates-118041000351_1.html